
कुमाऊँ रेजिमेंट सेंटर के वीर जवानों को रानीखेत में निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श प्रदान करेंगी एम्स की पूर्व डॉक्टर सुरभि, उप कमांडेंट 5 नवंबर को करेंगे शुभारम्भ।
भारत के प्रथम परमवीर मेजर सोमनाथ शर्मा के 79वे शहादत दिवस (3 नवंबर) के उपलक्ष्य में उनके पिता मेजर जनरल अमरनाथ शर्मा के नाम से एक चिकित्सीय परामर्श ओपीडी डॉ सुरभि द्वारा अपने गांधी चौक, सिटी सेंटर नवाब बिल्डिंग स्थित क्लीनिक पर ही स्थापित की जा रही है, जो प्रत्येक बुधवार दोपहर 3-5 बजे के बीच कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर के वीर जवानों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श प्रदान करेगा।
इस ओपीडी का शुभारंभ/अनावरण उत्तराखंड के लोकपर्व ईगास बग्वाल (बूढ़ी दिवाली) के अवसर पर कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर के उप कमांडेंट कर्नल प्रभु द्वारा आगामी बुधवार 5 नवंबर को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। ज्ञातव्य रहे कि परमवीर मेजर सोमनाथ शर्मा के पिता मेजर जनरल अमरनाथ शर्मा स्वतंत्र भारत के सेना चिकित्सा सेवा के प्रथम महानिदेशक रहे।

