
रानीखेत के सयुंक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद का हुआ स्थानांतरण, गौरी प्रभात बनेंगी रानीखेत की नई संयुक्त मजिस्ट्रेट, जानिए कौन है गौरी प्रभात।
रानीखेत की नई संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में आईएएस गौरी प्रभात कार्यभार संभालेंगी। रानीखेत के वर्तमान संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद का स्थानांतरण देहरादून में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर हो गया है।

आईएएस टॉपर गौरी प्रभात का जन्म कानपुर में हुआ था. इसके बाद उनकी स्कूलिंग दिल्ली के लोधी रोड स्थित सरदार पटेल स्कूल से हुई है. उन्होंने डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकॉनोमिक्स ऑनर्स किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में टॉप किया था. उन्होंने एमए इकॉनोमिक्स ऑनर्स भी डीयू से ही कंप्लीट किया है.

आईएएस टॉपर गौरी प्रभात के माता पिता दोनों ही आईएएस अधिकारी रहे हैं। उनके बड़े भाई शशांक कुमार वकील है। गौरी प्रभात का चयन 2022 में सिविल सेवा परीक्षा में हुआ था, उन्हें 47वा स्थान मिला था। अपने चयन के समय उन्होंने बताया बताया था कि उन्हें प्रेरणा उनके माता-पिता से मिली। घर में दो लोग आईएएस अधिकारी थे तो चीजें आसान रहीं। तैयारी के दौरान अच्छे से गाइडेंस भी मिला।


