रानीखेत में सावन मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन। अगले साल कार्यक्रम को भव्य रूप देने का लिया संकल्प।
आज रानीखेत के शिव मंदिर गजानन हाल रानीखेत में सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक सीमा जसवाल ने बताया कि कम समय में कार्यक्रम आयोजन का आयोजन किया गया था। अगले साल से प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से करने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संयोजक सीमा जसवाल को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुनीता डाबर ,सीमा जसवाल, इमराना परवीन, उमा रावत, नीलम धपोला, नीतू धपोला, रेखा आर्य, अनु सोनकर, शक्ति वर्मा, अरुणा वर्मा, अनीता वर्मा, सचिता पंत, प्रज्ञा दरंगिया आदि महिलाए उपस्थित थी।


