तेज बहाव में स्कूटी समेत बहे दो युवक, दूसरे युवक को बरामद करने में पुलिस ने की कड़ी मशक्कत, सीओ ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल।
भारी बारिश में हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर भुजियाघाट में बहे दो युवकों को पुलिस ने रेस्क्यू कर जीवन बचाया है। दोनों युवक नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे लेकिन तेज बारिश के कारण भुजियाघाट के समीप आए रपटे में स्कूटी सहित बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय युवाओं के सहयोग से शुरू किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में पहला युवक पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था और उसे 108 एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया।
उसके पश्चात दूसरे व्यक्ति की तलाश में पुलिस टीम जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे व्यक्ति को भी रेस्क्यू किया गया। युवक की गंभीर स्तिथि को देखते हुए हल्द्वानी क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितिन लोहनी ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए घायल युवक को अपने सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे त्वरित उपचार दिलाया गया। रेस्क्यू किए गए युवकों की पहचान इस प्रकार है:अरुण पुत्र राकेश लाल, निवासी निकट रैमसे अस्पताल, नैनीताल अभिजीत तिवारी, निवासी बड़ा बाजार, नैनीताल।