अपने साथी के साथ बेटे को देखने जा रहे युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर , दोनों की मौत से परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़।
अल्मोड़ा में बीती रात हुए एक हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि हादसा रात सवा आठ बजे हुआ जब एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को ज़ोरदार टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि तल्ला ओढ़खोला निवासी राकेश कुमार (34 वर्ष) पुत्र प्रेम लाल एक अन्य साथी कृष्ण सिंह पुत्र जीवन सिंह निवासी पनुवानौला के साथ अपने दो साल के बेटे को देखने जा रहें थे। तभी यह सड़क हादसा हो गया। होटल मेनेजमेंट सड़क पर पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कृष्णा सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं, गंभीर रूप से घायल राकेश कुमार को बेस अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और जीडी जोरी की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचित किया।
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। दोनों युवकों के शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं, वही घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।