रानीखेत के कारचूली में खस्ताहाल स्कूल भवन में शिक्षा ले रहे हैं नौनिहाल। भवन कब हो जाए धराशायी कोई नहीं जानता।
कुछ दिन पहले राजस्थान में एक स्कूल की छत गिरने से कई बच्चों की मौत हो गयी थी। उस घटना के बाद हम सभी को दुःख हुआ था, लेकिन हमारे आस पास भी ऐसे कई स्कूल हैं जिसमे बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर पढ़ रहे हैं। इसके लिए हमने अपने पाठकों से उनके आस पास के स्कूलों की जानकारी मांगी थी।
इसी क्रम में रानीखेत के निकट ग्राम कारचूली से आनद सिंह जी ने हमें ये तस्वीरें भेजी हैं। जिनमे आप देख सकते हैं कि कारचूली गांव का ये स्कूल इस हद तक जर्जर हो चुका है। और कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को बुलावा दे सकता है। कई सालों से खस्ता हाल प्राइमरी स्कूल काफी समय (7-8 साल) से बंद था। इसे अब अप्रैल 2025 से पुनः 5 बच्चों के साथ खोल दिया गया है। लेकिन इस जर्जर भवन में बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
अपने पोर्टल पर हम ये खबर इस उम्मीद में लगा रहे हैं कि जनप्रतिनिधि और प्रशासन इस पर कार्यवाही करते हुए स्कूल की हालत सुधारने की दशा में कार्य करेंगे। साथ ही आपसे भी उम्मीद है की खबर को शेयर अवश्य करें।