
रानीखेत में तहसील दिवस पर जिलाधिकारी के समक्ष आई 51 शिकायतें, अधिकांश का मौके पर हुआ निस्तारण।
रानीखेत तहसील में मंगलवार 5 अगस्त को आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। कार्यक्रम में कुल 51 शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें भूमि विवाद, सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, पेंशन, राजस्व से संबंधित मामले प्रमुख रूप से शामिल रहे।

जिला अधिकारी ने मौके पर ही अधिकतर समस्याओं का निस्तारण किया जबकि बाकी मामलों को 15 दिनों के भीतर हल करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि तहसील दिवसों की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री के स्तर से हो रही है, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा जन समस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता एवं गंभीरता आवश्यक है। अधिकारी यह सोचे कि यदि उन्हें ऐसी समस्याओं से गुजरना पड़े तो उन्हें कितनी कठिनाई होगी।

