वाहन की टक्कर से गाय के पिछले पैरों पर आई गंभीर चोट, गौ सेवको – पशु प्रेमियों से है मदद की दरकार।
रानीखेत हल्द्वानी मार्ग पर स्थित उपराड़ी में एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गयी है। यह गाय गर्भवती है और इसके शरीर का पिछले हिस्सा दुर्घटना में बेकार हो गया है। जिसे अब मदद की दरकार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अगस्त की रात्रि कोई बड़ा वाहन इसे टक्कर मार कर चला गया, जिसके बाद ये घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ी हुयी पायी गयी। एक स्थानीय निवासी द्वारा इसकी दशा देख रानीखेत से पशु चिकत्सक बुलाये गए तथा उनके द्वारा कुछ आवश्यक इंजेक्शन इस गाय को लगाए गए हैं। परन्तु पशु चिकित्सक द्वारा बताया गया है की इसके शरीर का पिछले हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है तथा इसे इलाज के लिए पंतनगर भेजना पड़ेगा।
इस गाय के इलाज के लिए किसी प्रकार की मदद के लिए उक्त निवासी द्वारा पशु प्रेमियों तथा गौ सेवकों से मदद की गुहार लगाने हेतु रानीखेत न्यूज़ से संपर्क किया गया है। रानीखेत न्यूज़ आपसे अपील करता है की यदि कोई इस गाय की मदद कर सके तो उपरारी पहुंच कर इसे उचित इलाज दिलवाने में सहायता प्रदान करने की कृपा करें।