
लाल सांड के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर अधिवक्ता राजेंद्र जसवाल ने लिखा प्रशासन को पत्र, काई लोगों को घायल कर चूका है सांड, आम जनता के लिए बन गया है बड़ा खतरा।
रानीखेत में लाल सांड के आतंक को लेकर अब संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत से शिकायत की गयी है। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं अधिवक्ता राजेंद्र जसवाल ने इस सम्बन्ध में एक शिकायती पत्र देकर जिला प्रशासन, कैंट बोर्ड और पशु चिकित्सालय द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर आम जनता को इस परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि एक आवारा सांड पिछले काफी समय से आम जनता के लिए खतरा बन गया है। बीते दिनों इस सांड द्वारा कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है, वही कई लोगों को सामान्य चोटें भी आई है। इसके द्वारा गांधी चैक में दो बाईक सवार युवकों, जरूरी बाजार क्षेत्र में एक बालिका तथा शिव मंदिर मार्ग में एक वृद्धा को गंभीर रूप से घायल किया गया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि 30 जुलाई की रात्रि लगभग 9 बजे भी उक्त सांड द्वारा शिव मंदिर मार्ग में 2 बच्चों को चोटिल किया गया तथा कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया। जरूरी बाजार, खड़ी बाजार एवं शिव मंदिर मार्ग के रिहाईशी इलाके में इस सांड का ज्यादा आतंक दिखाई दे रहा है। इस कारण स्कूल जाने वाले बच्चों में भी काफी डर व्याप्त है। वहीं महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।

अब हालत ये हो गई है कि सड़क से इस सांड के गुजरते समय लोग डर कर सड़को से भाग कर अपना मार्ग बदल रहे हैं। इस दहशत और भाग दौड़ में बच्चों तथा शारीरिक रूप से कमजोर लोगों के और भी अधिक चोटिल होने की स्थिति बन गई है।अधिवक्ता जस्वाल ने इस मामले में तीनो विभागों द्वारा संयुंक कार्यवाही की मांग की है।
