खबर का हुआ बड़ा असर, छावनी परिषद् ने 7 गौवंशीय पशुओं को भेजा गौशाला। आम जनता को मिली बड़ी राहत।
रानीखेत न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है। रानीखेत नगर वासियों के लिए अच्छी खबर आई है। छावनी परिषद् द्वारा रानीखेत में कई लोगों को घायल कर चुके लाल सांड को पकड़ कर बाजपुर स्थित श्री राधे कृष्णा गौ सेवा सदन भेज दिया है। ज्ञातव्य हो रानीखेत न्यूज़ ने इस सम्बन्ध में सबसे पहले खबर दिखाई थी। साथ अधिवक्ता राजेंद्र जसवाल ने भी इस मामले में प्रशासन से मुलाकात कर समस्या के शीघ्र निराकरण की मांग की थी।

छावनी परिषद् द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि क्षेत्र में जलगतार मिल रही शिकायतों के बाद आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए सात आवारा गौवंशीय पशुओं (सांड) को बाजपुर स्थित श्री राधे कृष्णा गौ सेवा सदन भेज दिया है। हम आपको बता दें की इसमें से एक सांड एक बुजुर्ग महिला को बुरी तरह घायल कर दिया था वही कई अन्य लोग भी इसकी चपेट में आकर घायल हो चुके थे। हालत यहाँ तक गंभीर हो गए थे कि इस सांड के आते ही लोग सड़क छोड़ भागने लगे थे।



