नशे में कार दौड़ाकर बोलेरो टक्कर मारने तथा रिवाल्वर दिखाकर डराने के आरोप में पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार।
नशे में कार दौड़ाकर बोलेरो टक्कर मारने तथा रिवाल्वर दिखाकर डराने के आरोप में दन्या पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। सोमवार 11 अगस्त को दन्या पुलिस को सूचना मिली कि आरतोला के पास एक कार चालक द्वारा बोलेरो को टक्कर मार दी है और रिवाल्वर दिखाकर डरा रहा है। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नशे में वाहन चला रहे चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

वाहन चालाक के पास से मिली असली दिखने वाली रिवाल्वर को कब्जे में लेकर जांच कि गई तो एयर रिवाल्वर के रुप में तस्दीक हुई। वाहन और एयर रिवाल्वर को सीज किया गया है। एयर रिवाल्वर के बारे में जांच की जा रही है, जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।


