अल्मोड़ा जिले में कहाँ कौन कितने वोट से जीता और कौन हरा इसका पूरा आंकलन आपको इस खबर में मिल जायेगा।
- ताड़ीखेत ब्लॉक में बबली मेहरा को 21 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी रचना रावत को 13 मत, प्राप्त हुए तीसरी प्रत्याशी विमला रावत को 6 मत मिले।
- भिक्यासैण ब्लॉक में विधायक प्रमोद नैनवाल अपने भाई सतीश नैनवाल को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं। सतीश नैनवाल को 13 वही उनके प्रतिद्वंदी दीपक करगेती को 11 वोट मिले हैं। तीसरी प्रत्याशी गीता देवी को एक भी वोट नहीं मिला।
- चौखुटिया ब्लॉक में चेतना नेगी को 22 मत मिले तो उनके प्रतिद्वंदी महेश लाल को मात्र 11 मत प्राप्त हुए। चेतना 11 वोटों से विजयी हुई।
- स्याल्दे ब्लॉक में मथुरा दत्त को 30 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी भूपाल सिंह को मात्र 6 मत प्राप्त हुए।
- द्वाराहाट ब्लॉक में आरती किरौला को 23 मत प्राप्त हुए तो वही प्रतिद्वंदी ममता भट्ट को 15 मत मिले तीसरी प्रत्याशी कुंती फुलारा को मात्र एक मत मिला।
- सल्ट ब्लॉक प्रमुख के पद पर कंचन रावत निर्विरोध चुनी गई.
- भैंसियाछाना ब्लॉक में नीमा आर्या 16 मत प्राप्त कर प्रमुख बनी हैं ,उनके प्रतिद्वंदी सूरज कुमार को मात्र 5 मत मिले।
- धौलादेवी ब्लॉक में मामला काफी उलझा रहा, यहाँ लीला को 12 मत मिले वही उनकी प्रतिद्वंदी चित्रलेखा सिंगवाल को भी 12 मत प्राप्त हुए. आशा नेगी को 7 एवं मीना भैसोड़ा को 9 मत प्राप्त हुए. यहाँ वरियता गणना के आधार पर लीला को विजयी घोषित किया गया।
- हवालबाग ब्लॉक में हिमानी कुंडू को 32 मत प्राप्त किए वहीं उनकी प्रतिद्वंदी बबीता भाकुनी को मात्र 8 मत से संतोष करना पड़ा।
- लमगड़ा ब्लॉक में त्रिलोक सिंह को 17 तो वही उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी राधा बिष्ट को 12 मत प्राप्त हुए, तीसरे प्रत्याशी विनीत बोरा को 9 मत प्राप्त हुए.
- ताकुला ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी आर्या निर्विरोध बनी हैं.