
Contents
अल्मोड़ा जिला पंचायत सीट पर भाजपा को मिली मिली जीत, हेमा गैड़ा बानी जिला पंचायत अध्यक्ष।
अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है। कड़े मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी हेमा गैड़ा ने अपने कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता कुंजवाल को चार मतों से हरा दिया।
आज गुरुवार को हुए मतदान में दोनों ही दलों के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे। चुनाव के बाद हुई मतगणना में के बाद जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चुनाव परिणामों की घोषणा की. उन्होंने बताया भाजपा की हेमा गैड़ा को 24 मत मिले हैं. कांग्रेस की सुनीता कुंजवाल को 20 और यूकेडी की सरस्वती किरौला को 1 वोट पड़ा है.
जिला पंचायत अल्मोड़ा परिणाम
कुल वोट : 45
अध्यक्ष
हेमा गैड़ा: 24
सुनीता कुंजवाल : 20
सरस्वती किरौला : 01
परिणाम :हेमा गैड़ा विजयी घोषित
उपाध्यक्ष :
सुरेंद्र सिंह नेगी : 26
शम्भू सिंह रावत : 19
