हर घर तिरंगा अभियान के तहत लगातार चौथे साल मुस्लिम समाज ने निकाली तिरंगा रैली, देश भक्ति से गूंजा रानीखेत।
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत रानीखेत के मुस्लिम समाज ने आज रानीखेत में एक तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली केमू स्टेशन से होते हुए सदर बाजार, मीना बाज़ार, विजय चौक ज़रूरी बाजार होते हुए गाँधी चौक में समाप्त हुयी। इस दौरान युवाओ ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद सहित महात्मा गाँधी और शहीदों की जयकारे के नारे लगाये।
रानीखेत के मुस्लिम समाज द्वारा पिछले 4 साल से लगातार इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली में जामा मस्जिद के सदर मो. इरफान, शोएब, मो अफ़ज़ल, कामरान कुरैशी, अबरार बक्श, नईम खान, सोनू सिद्दीकी, अनवर राजा, मो. दानिश, नावेद अनीस, मो. वाजिद, मो. अरबाज, मुनव्वर अली, गुलशेर खान, मो. एज़ाज़, मेहराज, निसार सहित कई लोग शामिल थे।