13 साल पहले खुदी सड़क बरसात में ले लेती है नाले का रूप, नेता हर बार कर जाते है वादा, ग्रामीण हुए निराश, लगायी सड़क बनाने की गुहार।
जी नहीं, ये कोई नदी नाले की फोटो नहीं है। ये चमोली अल्मोड़ा बॉर्डर पर बसे हिसलानी गांव पोस्ट कुनिगाड ब्लॉक गैरसैण की सड़क की फोटो है। गांव के लोग गढ्ढो में हिचकोले लेते हुए साल भर इस पर सफर तो कर लेते हैं। लेकिन बरसात में ये सड़क से ख़राब हो जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सन 2002 में ये सड़क 2 किलोमीटर काटी गयी थी और उसके दस साल बाद 5 किलोमीटर काटी गयी है। लेकिन 2012 से आज 2025 तक सरकार और जनप्रतिनिधि इस सड़क को पक्का करना भूल गए हैं। सड़क की दुर्दशा होने के बाद गांव वाले 5 किलोमीटर जंगल के रास्ते जाने को मजबूर हो जाते हैं।
ग्राम वासियों का कहना है कि नेता आते है और हर बार सड़क का वादा कर चले जाते हैं। लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकलता है। ग्राम वासियो ने कहा है कि लोगों की तबियत ख़राब होने तथा ज़रूरी सामना लाने ले जाने के लिए उन गांव के बुजुर्गो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने सरकारी अधिकारीयों और नेताओ से सड़क निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने की गुहार लगायी है।