रानीखेत के आर्मी म्यूजियम में कुमाऊँ रेजिमेंट के स्मृति चिन्ह मिलेंगे, पर्यटकों के लिए कैफेटेरिया भी खुला। ब्रिगेडियर एस. के. यादव ने किया शुभारम्भ।
कुमाऊँ रेजीमेंटल सेंटर के संग्रहालय में आमजन एवं आगंतुकों के लिए स्मृति चिन्ह दुकान एवं कैफेटेरिया का शुभारंभ किया गया। इस सुविधा का उद्घाटन कुमाऊँ रेजीमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर एस. के. यादव, वीएसएम द्वारा किया गया। स्मृति चिन्ह दुकान में रेजीमेंट से संबंधित आकर्षक उपहार एवं स्मृति वस्तुएँ उपलब्ध होंगी, वहीं कैफेटेरिया आगंतुकों को आरामदायक वातावरण में नाश्ता एवं जलपान की सुविधा प्रदान करेगा।
इस पहल का उद्देश्य संग्रहालय आने वाले पर्यटकों को बेहतर अनुभव उपलब्ध कराना तथा रेजीमेंट के गौरवशाली इतिहास एवं परंपराओं से जुड़ाव को और सुदृढ़ करना है। उद्घाटन समारोह में स्टाफ, परिवारजनों एवं आगंतुकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।