बाइक से घर जा रहा वन दरोगा पानी के तेज बहाव में बहा, पुलिस ने देर रात बरामद किया शव। परिवार में मचा कोहराम।
बीती रात नैनीताल जिले के बेतालघाट में एक वन दरोगा की पानी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गयी। पुलिस ने रत को रेस्क्यू अभियान चलाया मगर देर रात उनका शव बरामद किया गया। घटना में एक अन्य युवक को बचा लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेतालघाट और खैरना मोटर मार्ग में बुधवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे अपनी बाइक से जा रहे सिमलखा निवासी 35 वर्षीय फॉरेस्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट और उनके साथी डोलकोट गधेरे में असंतुलित होकर बाइक समेत बह गए।
देवेंद्र सिंह के साथी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मदद के लिए आए लेकिन पानी के तेज बहाव और घनघोर अंधेरे के कारण उन्हें कुछ नहीं दिखा। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद एस.डी.आर.एफ.के साथ लोक निर्माण विभाग की दो जे.सी.बी.मशीन को रैस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया। देररात पहले बाइक और फिर देवेंद्र के शव को खोज जा सका। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है वही क्षेत्र में भी शोक का माहौल है।