पहाड़ में बर्ड फ्लू का पहला मामला आया सामने, 40 मुर्गियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि., पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर।
देश के अलग अलग हिस्सों में फ़ैल रहा बर्ड फ्लू अब पहाड़ तक पहुंच गया। मामला नैनीताल जिले के भीमताल का है जहाँ बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया है। 40 मुगियों की मौत हो गयी है। मामला सामने आने के बाद पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है। आपको बता दे की किच्छा और उधम सिंह नगर में पहले से ही बर्ड फ्लू के कारण मुर्गियों के उत्तराखंड में खरीद फ़रोख्त पर रोक लगी हुयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमताल के पांडेगाँव में एक छोटे बाड़े में 40 मुगियों की मौत हुई थी। जिसके बाद पशुपालन विभाग द्वारा सैंपल भोपाल भेजा था। अब सैंपल की रिपोर्ट आने पर मुर्गियों की मौत का कारण बर्ड फ्लू बताया गया है। इस मुरग़ीबाडे को सैनीटाइज कर 10 किलोमीटर के भीतर के सभी मुर्गियों के सैंपल तीन महीने के लिए 15 – 15 दिन के अंतर पर लिए जा रहे हैं। पशुपालन विभाग इलाके में नज़र बनाए हुए है।