ताड़ीखेत क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक हुयी संपन्न, सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को मंच पर रखा, बाहरी व्यक्ति के बैठक में हस्तक्षेप पर हुआ बवाल
पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद तथा शपथ ग्रहण के बाद 4 सितम्बर को क्षेत्र पंचाययत की पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने गांव तथा क्षेत्र की समस्याओ को बैठक में रखा।
बैठक में सबसे अधिक चर्चा ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी राशन वितरण प्रणाली को लेकर रही जिस पर संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने खाद्यान्न अधिकारी दीपा पांडे को निर्देशित किया कि हर माह की 7 तारीख तक डीलरों को राशन दे दिया जाए।
वहीं मकड़ों क्षेत्र से सदस्य रचना रावत ने ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाने की बात कही और BDC बैठक में जिला स्तर के अधिकारियों के शामिल होने के लिए कहा। बैठक में उद्यान विभाग सहित सभी विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा ग्राम्य गौ सेवा सदन के नाम से योजना शुरू की गई है जिसमें आवारा नर गौवंशीय को पालने पर प्रत्येक पशु प्रति दिन के हिसाब से 80 रुपए सरकार की ओर से दिया जाएगा और उसे ग्राम सभा की खुली बैठक में पास कराना होगा।
इस दौरान कालनू क्षेत्र पंचायत सदस्य महेन्द्र फर्त्याल ने चौबटिया नागपानी देहोली मोटर मार्ग के मामले को उठाया तो वहीं उन्होंने चौबटिया पोस्ट ऑफिस में आधार केंद्र खोलने का प्रस्ताव भी रखा। संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने कहा कि BDC बैठक संसद का ही छोटा प्रारूप है, इस बैठक में कई जन प्रतिनिधि पहली बार चुनकर आए होंगे और कई काफी अनुभवी होंगे । जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के बीच में तालमेल होना जरूरी है।
वही, बैठक में उस समय बखेड़ा खड़ा हो गया जब खुद को मीडिया कर्मी बता एक व्यक्ति न केवल सदन में घुस गयो, बल्कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को योजनाओं की जानकारी दे रहे एई सिंचाई व कनिष्ठ अभियंता से उलझ गया। कुतर्क बढ़ने से गुस्साए अभियंता मंच छोड़ बाहर चले गए। सदन का अपमान बता कुछ पंचायत प्रतिनिधि भी उठकर बाहर चले गए। इधर बीडीओ के कड़े रुख पर मकड़ौँ निवासी व्यक्ति को चेताया और सदन से बाहर जाने को कहा। इसके बाद मामला शांत हो सका। बैठक में ब्लाक प्रमुख बबली मेहरा, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, ज्येष्ठ उप प्रमुख सोनी भगत, कनिष्ठ उपप्रमुख जीवन बुधानी, बिमला रावत, रचना रावत,आदि मौजूद रहे।