रानीखेत में मुस्लिम समाज ने ईद-ए-मिलादुन्नबी पर निकाला शांति मार्च, अस्पताल में किया फल वितरण।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रानीखेत में इस्लाम के पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर ईद-ए-मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जमा मस्जिद कमिटी के तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ में जमा मस्जिद रानीखेत से शांति मार्च निकला गया। जुलूस शिव मंदिर मार्ग, गाँधी चौक, सदर बाजार होते हुए राजकीय चिकित्सालय पंहुचा जहाँ मरीजों को फल वितरण किया गया। जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय क लोग तिरंगा झंडा लिए चल रहे थे साथ में नात शरीफ भी पड़ी जा रही थी। अस्पताल में फल वितरण के बाद जुलूस ज़रूरी बाजार होते हुए जमा मस्जिद में समाप्त हुआ।
वही अपराह्न में जमा मस्जिद में बच्चो का दीनी मालूमाती इम्तेहान और पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया और शाम को फातिहा के बाद आम लंगर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जमा मस्जिद के सदर मोहम्मद इरफ़ान, मो अफ़ज़ल, एजाज अहमद, अबरार बक्श, शौकत अली, अज़ीम मुस्तफा, मो० दानिश, अरबाज़ मुस्तफा, मेहराज, राशिद आदि लोग उपस्थित रहे।