नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा समेत उपाध्यक्ष और 45 सदस्यों ने ली शपथ, मंत्री रेखा आर्य ने सहयोग का दिया भरोसा।
जिला पंचायत अल्मोड़ा में नव निर्वाचित अध्यक्ष हेमा गैड़ा, उपाध्यक्ष व सदस्यों द्वारा अल्मोड़ा जिला पंचायत कार्यलय में पद एवं गोपनियता की शपथ ली गयी। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने जिलापंचायत अध्यक्ष कों शपथ दिलाई वही इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी उपस्थित रही।
जिलाधिकारी से शपथ ग्रहण करने के बाद जिलापंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा ने सभी 45 सदस्यों कों पद व गोपनियता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में जिला पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है इसलिए नवनिर्वाचित प्रतिनिधि अपने नए दायित्व को पूरी जिम्मेदारी और गंभीरता से निभाएं।
इस अवसर पर मा.विधायक मोहन सिंह मेहरा, जिलाधिकारी आलोक पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष महेश नयाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ चौहान, अल्मोड़ा मेयर अजय वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती मेहरा, रानीखेत भाजपा जिला अध्यक्ष घनश्याम भट्ट , आदि उपस्थित रहे I