रानीखेत में करीब पौने पॉच लाख की अवैध स्मैक(हेरोइन) के साथ दो युवक हुए गिरफ्तार, रानीखेत पुलिस और एसओजी की टीम ने किया गिरफ्तार।
रानीखेत में पौने पॉच लाख की अवैध स्मैक(हेरोइन) के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अल्मोड़ा ने द्वारा नशामुक्त देवभूमि (ड्रग फ्री उत्तराखंड) के अभियान व नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति के तहत नशा तस्करो पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसी अभियान के तहत रानीखेत पुलिस और एसओजी के संयुक्त अभियान में ये तस्कर हत्ते चढ़े हैं।
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दिनांक 05.09.2025 को कोतवाली रानीखेत व एसओजी की सयुंक्त टीम द्वारा श्री माता घटघटेश्वरी मंदिर द्वार पिलखोली (फल्दाकोट) के पास चेकिंग के दौरान स्कूटी सं0- UK02-B-3495 सवार दो युवकों अनिल कुमार व करन कुमार के कब्जे से क्रमशः 8.85 ग्राम व 7.05 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) (कुल 15.9 ग्राम) बरामद की गयी। स्कूटी को सीज कर, अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली रानीखेत में मु0अ0स0- 21/2025 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। अभियुक्तगण स्मैक (हेरोइन) को अटरिया मोड रुद्रपुर से ला रहे थे जिसे ऊंचे दामों पर बेच कर मुनाफा कमाने के फिराक में थे।
अभियुक्तों का नाम व पता-
01-अनिल कुमार उम्र- 21 वर्ष पुत्र जगदीश राम, निवासी- घटवगड वार्ड स्टेशन रोड़ कस्बा बागेश्वर, जिला- बागेश्वर
02- करन कुमार उम्र- 25 वर्ष पुत्र रंजीत प्रसाद, निवासी- घटवगड वार्ड स्टेशन रोड़ कस्बा बागेश्वर, जिला- बागेश्वर
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त अनिल कुमार के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0स0- 36/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है।
बरामदगी- 15.09 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन)।
कीमत- 4,77,000/- रुपये।
कोतवाली रानीखेत व एसओजी पुलिस टीम-
1. अपर उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र, कोतवाली रानीखेत
2. हे0कानि0 भुवनेश्वर कुमार, कोतवाली रानीखेत
3. कानि0 कैलाश पाण्डे, कोतवाली रानीखेत
4. कानि0 राजेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा
5. कानि0 राकेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा
6. कानि0 हरीश प्रसाद, एसओजी अल्मोड़ा