टेलर की दूकान से हुई 60 हजार की चोरी, पुलिस ने 8 घंटे के भीतर पुलिस को किया गिरफ्तार, पहले भी कई मामलो में एक दर्जन मुकदमे हैं दर्ज
अल्मोड़ा पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। अल्मोड़ा में बावन सीढ़ी के पास टेलर की दुकान चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद केवल 8 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पंहुचा दिया।
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दिनांक 05.09.2025 को अरशद अंसारी निवासी नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि बावन सीढ़ी के पास वादी की टेलर की दुकान में अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर दुकान में रखे कपड़े के थान, साड़िया, सूट चोरी कर लिया है, जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर नं0- 78/2025 धारा 305 (ए)/331 (4) बीएनएस बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तलाश/ सुरागरसी-पतारसी करते हुए सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर दिनांक 05.09.2025 को अभियुक्त अंशुल कुमार आर्या को धुनी मंदिर के पास राजपुरा से गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद किया गया। एफआईआर से सम्बन्धित बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अंशुल कुमार आर्या उम्र- 25 वर्ष पुत्र मनोज कुमार निवासी धुनी मंदिर के पास राजपुरा कोतवाली अल्मोड़ा जिला अल्मोड़ा
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-63/2018 धारा 380/457/411 भा0द0वि0
2-मु0अ0स0- 83/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
3-मु0अ0स0-105/2021 धारा 380/457/411 भा0द0वि0
4-मु0अ0स0-44/2022 धारा 380/457/411 भा0द0वि0
5-मु0अ0स0-09/2023 धारा 380/457/411 भा0द0वि0
6-मु0अ0स0-51/2023 धारा 380/457/411 भा0द0वि0
7-मु0अ0स0-78/2023 धारा 392/380/457/411 भा0द0वि0
8-मु0अ0स0-83/2023 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट
9-मु0अ0स0-78/2025 धारा 305 (ए)/331(4)/317(2) बीएनएस
बरामदगी- चोरी किये गये 04 साड़ी बनारसी, कुल 09 थान, सिल्क कपड़ा 04 थान, पार्सल 6, सूट 01, कुर्ता 01 बरामद
बरामद माल की कीमत- 60,000 रुपये करीब।