उत्तरकाशी के नौगांव मेंअतिवृष्टि से सेब के बगीचे और कृषि भूमि हुयी बर्बाद, मुख्यमंत्री ने दिए राहत और बचाव तेजी से चलने के निर्देश। देखिये वीडियो।
उत्तरकाशी जिले के नौगांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है। पानी के तेज बहाव के कारण इलाके के सब के बाद और किसी भूमि को भारी नुकसान पहुंचाने की खबर सामने आ रही है। बारिश का पानी क्षेत्र के सड़क में बहने से सड़क तक पहुंचने से लोगों में दहशत फैल गई और लोग सुरक्षित स्थानों पर की ओर भागे।
पानी के तेज बहाव में कई बाइक और स्कूटीयां भी बह गई तथा दुकानों व मकानों को भारी नुकसान भी पहुंचने की खबरें सामने आई है। खबर की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम में प्रभावित क्षेत्र में पहुंच चुकी हैं।
वीडियो