धूमधाम से संपन्न हुआ रानीखेत में गणेश महोत्सव, भव्य शोभायात्रा के साथ मटकी फोड़ प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केंद्र। पूरी खबर का लिंक कमेंट बॉक्स में।
गणेश चतुर्थी के दिन स्थापना के साथ पिछले 10 दिनों से रानीखेत में चल रहा गणेश महोत्सव आज अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त हो गया। इस अवसर रानीखेत में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। वही प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
शोभा यात्रा शिव मंदिर से आरम्भ होकर ज़रूरी बाजार होते हुए मीना बाजार सदर बाजार केमू स्टेशन तक गयी। इस दौरान पूरे बाजार में भक्तो में प्रसाद वितरण किया गया। वही मराठा समाज के पारम्परिक ढोल की धुन पर मराठा समाज और नगर के युवा नृत्य करते हुए आगे बढ़ते रहे। इस दौरान बाजार में माहौल भक्तिमय हो गया।
गाँधी चौक पहुंचने पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखने बड़ी सख्या में लोग एकत्र हुए। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के बाद शोभा यात्रा केमू स्टेशन होते हुए विसर्जन के लिए रवाना हुयी।