माँ नंदा सुनंदा महोत्सव कैरम प्रतियोगिता में नैतिक भंडारी ने जूनियर और विनय मसीह ने सीनियर वर्ग में जीता पुरुस्कार। डबल्स में रामसिंह व ललित बिष्ट ने मारी बाजी।
माँ नंदा सुनंदा महोत्सव के अंतर्गत चल रही स्व डी.सी.पाण्डेय स्मृति कैरम प्रतियोगिता में एकल व डबल मुकाबलों का आज पुरुस्कार वितरण किया गया। 10 से 15 वर्षीय बालक प्रतियोगिता में नैतिक भंडारी को विजेता, रूद्रांश को उपविजेता तथा मौलिक को तीसरा पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
सीनियर वर्ग में डबल्स के विजेता की ट्राफी व नगद पुरस्कार रामसिंह व ललित बिष्ट ने जीता जबकि डबल्स उपविजेता में रविंद्र कुमार व दीपक अग्रवाल ने जीत हासिल की। एकल चैम्पियनशिप में विनय मसीह ने जीत दर्ज की उन्हें विजेता ट्राफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा इसी वर्ग में रविंद्र कुमार उपविजेता रहे। राइजिंग प्लेयर पुरुस्कार अतीत को दिया गया तथा बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पियूष साह को दिया गया।
दोनो फाइनल मैचो मे निर्णायक की भूमिका कुलदीप कुमार, प्रदीप रावत, ललित आर्य, प्रशान्त, ललित बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद ने निभाई। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नन्दा देवी समिति के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष हरिश लाल साह, अगस्त लाल साह, उमेश भट्ट, नेहा माहरा, हरीश मनराल, ललित मोहन आर्य, पंकज जोशी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने मे मुख्य योगदान के लिए निर्णायको ललित बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद, दीपक रावत, मनीष बोरा, प्रशान्त व रामसिंह को सम्मानित किया गया।