रानीखेत में गौशाला में घुसकर तेंदुवे ने बछिया को बनाया अपना शिकार , घटना के बाद से दहशत में ग्राम वासी, पिंजरा लगाने की मांग।
रानीखेत में तेंदुवे का आतंक हर जगह व्याप्त है, शायद ही कोई दिन होगा जब तेंदुवे के हमले की खबर सामने ना आती हो। अब रानीखेत के ग्राम फल्द्वाड़ी में तेंदुए के हमले में बछिया की मौत की खबर सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फल्द्वाड़ी ग्राम सभा में आनंदी देवी के बछिया को तेंदुए ने गौशाला में घुसकर मार डाला। घटना के बाद से गांव के लोग दहशत में हैं, क्योंकि यह तेंदुआ अब तक अनेकों बार गायों पर हमला कर चुका है। ग्राम प्रधान सोनू आर्या ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए वन विभाग से गौशाला क्षेत्र में कैमरा के साथ-साथ पिंजरा लगाने की भी मांग की मांग की है।
वही घटना के बाद वन विभाग की ओर से भूपाल मेहता मौके पर पहुंचे और पीड़ित को सहायता का भरोसा दिलाया। मौके पर पूर्व प्रधान संतोष कुमार, पूर्व सरपंच प्रमोद कुमार, गणेश चंद्र, उमेश चंद्र मौजूद रहे।