रानीखेत में सांड के हमले में बाल बाल बचे कांग्रेस नेता अतुल जोशी, सांड ने तीन बार पटका, आस पास के दुकानदारों ने बचायी जान।
रानीखेत में बेसहार गौवंश का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज शाम रानीखेत के गाँधी चौक में एक सांड ने कांग्रेस नेता अतुल जोशी पर हमला कर दिया और तीन बार अपने सींग से उठाकर पटक दिया। जिस पर आस पास के दुकानदारों ने सांड को मारकर भगाया और अतुल जोशी को बचाया। हालाँकि इस हमले में अतुल जोशी को गंभीर चोट नहीं पहुंची लेकिन इस मामले ने एक बार फिर से रानीखेत में पशुवो के आतंक का मुद्दा खड़ा कर दिया है।
रानीखेत न्यूज़ से हुयी बातचीत में कांग्रेस नेता अतुल जोशी ने बताया की घटना के बात उन्होंने कैंट में स्वच्छता अधीक्षक अजय प्रताप सिंह को घटना की जानकारी देने के लिए फ़ोन किया लेकिन उन्होंने कल मिलाने की बात कह कर फ़ोन काट दिया और उसके बाद फ़ोन नहीं उठाया।

अतुल जोशी का कहना है कि कैंट प्रशासन की लापरवाही से आज नगर में आवारा पशुवो ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। इस घटना में उनकी जगह कोई और महिला या बच्चा होता तो उसका बचना मुश्किल था। उन्होंने ये भी कहा कि कैंट प्रशासन ना तो स्थानीय स्तर पर ना तो कोई गौशाला का निर्माण कर रहा है ना ही इस पशुवो की कोई स्थायी व्यवस्था बना रहा है। उनका कहना है कि कई पशुओं के कान में टैग लगे होने के बावजूद कैंट प्रशसन उनके मालिकों पर कार्यवाही करने में नाकाम रहा है। जिससे स्पष्ट होता है की यहाँ के अधिकारी केवल अपनी तनख्वा लेने तक ही सिमित है और उन्हें रानीखेत की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा की वह कल कैंट ऑफिस जाकर इस मामले में निर्णायक बात करेंगे।