
रानीखेत छावनी को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में प्रदेश में मिला दूसरा स्थान. भिकियासैण को नगर पंचायत श्रेणी में मिला तीसरा स्थान। अन्य श्रेणियों में ये नगर रहे आगे।
देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्य सेवक सदन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निकायों को अटल निर्मल नगर पुरुस्कार से सम्मानित किया।
नगर निगम श्रेणी में रुद्रपुर नगर निगम को प्रथम, पिथौरागढ़ निगम को द्वितीय और कोटद्वार निगम को तृतीय अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। नगर पालिका श्रेणी में मसूरी नगर पालिका को प्रथम, डोईवाला पालिका को द्वितीय और भीमताल को तृतीय अटल निर्मल नगर पुरस्कार दिया गया।
छावनी परिषद की श्रेणी में लैंसडौन को प्रथम, रानीखेत को द्वितीय व रुड़की को तृतीय अटल निर्मल नगर पुरस्कार दिया गया।

नगर पंचायतों की श्रेणी में लालकुआं को प्रथम, गूलरभोज को द्वितीय व भिकियासैंण को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

