पटवारी का ऑडियो हुआ वायरल 25 से 50 हजार तक मांग रहा था रिश्वत, ऑडियो हुआ वायरल तो जिलाधिकारी ने किया बर्खास्त। पूरी खबर का लिंक कमेंट बॉक्स में।
उत्तराखंड के राजस्व विभाग का भ्रष्टाचार किसी से छुपा नहीं है। आये दिन ऐसे मामले सामने आ जाते है जहाँ राजस्व कर्मी रिश्वतखोरी करते हुए पकडे जाते हैं। अब एक ऐसा ही मामला जनपद नैनीताल से सामने आया है। यहाँ के क्षेत्र रामगढ़ तहसील नैनीताल के राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र देवतल्ला का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमे वह घुस मांगते सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो साक्ष्य को प्रथमदृष्टया सत्य प्रतीत होने पर जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा मंगलवार को उक्त पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
प्रथम जांच में पाया गया कि उक्त ऑडियो में आवाज राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र देवतल्ला की ही है। उसके द्वारा सरकारी काम काज में लापरवाही बरतने के सम्बन्ध एवं कार्य को बेवजह देरी करने तथा भूमि का खसरा देने के एवज में रू० 25,000/- से 50,000/- हजार की रिश्वत मांगने के आरोप हैं।अपने निलंबन के दौरान राजस्व उपनिरीक्षक तहसील खनस्यूं में सम्बद्ध रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने विभागीय जाँच के आदेश भी निर्गत किए हैं।
ऑडियो :-