
रानीखेत में आपस में गाड़िया टकराने के बाद सेना के अफसर पर मारपीट की प्राथमिकी हुई दर्ज, गांव के लोगों को बुलाकर मारपीट करवाने का भी आरोप।
रानीखेत के निकटवर्ती क्षेत्र सौखोला में कुछ लोगों द्वारा अपने गांव से दिल्ली जा रहे एक परिवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप लगाया गया है कि अगल बगल से गुजर रही गाड़ियों के आपस में टकराने के बाद फ़ौज में मेजर पद पर तैनात व्यक्ति ने अपने साथियों और गांव के लोगों को बुलाकर मार पीट की है।
पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मीना बिष्ट एवं ललित बिष्ट अपने परिवार के साथ अपने गांव कास्पुली से दिल्ली की तरफ को जा रहे थे। रास्ते में चिलियानौला सौखोला के बीच रानीखेत से वलना – खिरखेत की ओर जा रहे वाहन संख्या UP 32LA 3692 के साथ अगल बगल से टकरा गयी थी।
आरोप लगाया है कि वाहनों की टक्कर के बाद वाहन में सवार सेना के अफसर मेजर रोहन बिष्ट ने दुसरे वाहन में बैठे लोगों के साथ मारपीट की और गाला दबाने का प्रयास किया साथ ही महिलाओं को अपशब्द भी बोले। उनके साथ एक महिला ने भी हेलमेट मारपीट की। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने गाँव वालों को बुलाया। गांव से आये लोगों में जगदीश सिंह बिष्ट के साथ नौ लोग आए थे और इन लोगों ने भी मार पीट की और धमकी दी। इस मारपीट के बाद मीना बिष्ट एवं ललित बिष्ट अपने पीड़ित परिवार के साथ रानीखेत कोतवाली पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
VIDEO :
