
रानीखेत में कार की टक्कर में हुयी मारपीट में मेजर रोहन बिष्ट ने रखा अपना पक्ष, लाठी डंडों से रोहन पर ताबड़तोड़ प्रहार करने और नानी के साथ मारपीट करने का लगया आरोप।
रानीखेत नगर के समीपवर्ती चिलियानौला सौखोला क्षेत्र में 2 वाहनों की अगल बगल से हुयी टक्कर और आपसी मारपीट की खबर हमने आपको दिखाई थी। जिसके बाद सेना में मेजर रोहन बिष्ट ने मामले को लेकर अपना पक्ष रखा है। कोतवाली रानीखेत में दर्ज करवाई गयी अपनी प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना की गार्ड्स रेजिमेंट में मेजर के पद पर तैनात हैं। वह दो सप्ताह पूर्व छुट्टी पर घर आए हैं।
वह अपनी कार से छोटे भाई रजत के साथ बीमार नानी को वलना स्थित ननिहाल छोड़ने जा रहे थे। खिरखेत तिपौला रोड पर सौखोला क्षेत्र में विपरीत दिशा से आ रही बेकाबू कार ने कार के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा दूसरी कार के चालक को समझाने का प्रयास किया तो वाहन चालक समेत तीन युवको ललित बिष्ट, दिलीप सिंह व विक्रम बिष्ट ने सैन्य अधिकारी पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया गया। बीचबचाव के लिए छोटा भाई आया तो उस पर भी हमला किया गया।
आरोप है कि हमलावरों ने लाठी डंडों से रोहन पर ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए। जान का खतरा भाप भाई व नानी बचाव करने लगे तो उन पर भी हमला किया गया। फौजी होने के कारण रोहन ने बचाव तो कर लिया लेकिन गंभीर चोटें पहुंचीं। आरोप है कि हमलावरों ने उनकी नानी से भी मारपीट कर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
