
भतरौजखान पुलिस व एसओजी ने पकड़ी गांजे से भरी कार, साढ़े तेरह लाख का आधे कुंतल से अधिक गांजा हुआ बरामद, तस्कर कार छोड़कर हुआ फरार।
दिनांक 12.10.2025 की तड़के रामनगर रोड पीलीकोटी के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- DL-5-CF-9911 स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा किया गया तो चालक तेजी से कार को भगा ले गया शक होने पर पुलिस टीम ने कार का पीछा किया। चालक छोटी घट्टी तिराहे से 100 मी0 पहले कार को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

कार की तलाशी ली गई तो कार से 04 कट्टो में कुल 54.378 कि0लो0 अवैध गांजा बरामद हुआ। जिस पर अज्ञात फरार कार चालक के विरुद्ध थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
बरामदगी- 04 कट्टो से कुल 54.378 कि0लो0 अवैध गांजा बरामद।
कीमत- 13,59,450 रुपये।
पुलिस टीम-
1. उपनिरीक्षक श्री संजय जोशी, चौकी प्रभारी भिकियासैण
2. हेड कानि0 श्री आनन्द त्रिपाठी, थाना भतरौजखान
3. हेड0कानि0 श्री नारायण सिंह, थाना भतरौजखान
4. कानि0 श्री गणेश दत्त, एसओजी अल्मोड़ा
