
दीपावली पर किसी अनहोनी से बचने के लिए रानीखेत में किया गया फायर हाइड्रेंटों का परीक्षण।
17 अक्टूबर 2025 को रानीखेत क्षेत्र में दीपावली के दृष्टिकोण से फायर हाइड्रेंटों का परीक्षण किया गया। इस परीक्षण का उद्देश्य त्योहार के दौरान आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन सुरक्षा तैयारियों को सुनिश्चित करना था। अग्निशमन विभाग ने फायर हाइड्रेंटों की जल आपूर्ति, पानी का प्रेशर और उनकी कार्यक्षमता की जांच की।

पर्व के दौरान यदि कोई आग लगती है तो तत्काल फायर हाइड्रेंट से पानी सप्लाई करने में सक्षम रहना जरूरी होता है, ताकि आग पर तेजी से नियंत्रण पाया जा सके। सभी हाइड्रेंटों पूरी तरह से चालू और कार्यशील मिले। इस परीक्षण के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीमें संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहकर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहेंगी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रानीखेत श्री अशोक धनखड़ सहित पुलिस बल, फायर कर्मी मौजूद रहे।

