
दीपावली से पहले खुशियों पर लगा ग्रहण, शार्ट सर्किट से लगी आग से घर का सामान हुआ राख।
रानीखेत के चिलियानौला नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में रहने वाले शिक्षक राजेश कुमार के घर में शार्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई। जिसमें उनके कमरे में रखा हुआ सभी सामान जलकर राख हो गया। किसी तरह पड़ोसियों ने विद्युत लाइन का स्विच ऑफ करने के बाद आग पर काबू पाया। जिसकी सूचना उन्होंने शिक्षक राजेश कुमार को दी।

शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि वह सायं समय परिवार के साथ रानीखेत बाजार में दीपावली का सामान खरीदने के लिए गए थे। जिससे जान माल का नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि साय 7 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट होने से उनके मकान में आग लग गई। जिससे घर में रखें सभी कपड़े टीवी पलंग पर्दे व अन्य सजावटी सामान जलकर राख हो गए। उन्होंने कहा कि आग से लगभग 3 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पटवारी सहित कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर नुकसान का आकलन किया।

