
तीन महीने में एक ही भवन में दो बार लगी आग ने लोगों को चौंकाया, दीपवाली की रात लगी आग में भवन के दूसरे हिस्से में आग भड़की, अगस्त माह में लगी आग में एक वृद्ध महिला की हुयी थी मौत।
नैनीताल के प्रसिद्ध लंदन हाउस में 20 अक्टूबर 2025 की रात फिर से भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना देर रात करीब ढाई बजे हुई गनीमत रही कि इस बार कोई जनहानि नहीं हुई। आग इमारत के दूसरे हिस्से कन्नौजिया फर्नीचर हाउस के प्रथम तल पर लगी थी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब सवा घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हालांकि आग के कारण आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसकी फिलहाल जांच चल रही है। इस घटना का मूल कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। इसी इमारत में इसके पहले 27 अगस्त 2025 की रात भी जबरदस्त आग लगी थी, जिसमें 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी और पाँच भवन स्वामियों व किरायेदारों को 50 लाख रुपये (या अधिक) का नुकसान हुआ था।
अगस्त की घटना का कारण भी शॉर्ट सर्किट और वेल्डिंग का काम बताया गया था, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। बार-बार आग लगने की घटनाओं से स्थानीय लोगों में डर बना हुआ है। अगस्त की घटना के बाद प्रशासन ने कई क्षेत्रों से दमकल वाहन बुलाकर आग बुझाई थी और स्थानीय प्रशासन व अग्निशमन विभाग ने मौका मुआयना किया था। ओल्ड लंदन हाउस पूरी तरह लकड़ी की बनी है, इसलिए आग लगने पर तेजी से फैलती है, जिससे जान-माल का नुकसान ज्यादा होता है।
