
‘रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के अन्तर्गत छावनी परिषद् रानीखेत ने किया दौड़ का आयोजन, बच्चो सहित कर्मचारियों ने किया प्रतिभाग।
लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के अन्तर्गत छावनी परिषद, रानीखेत द्वारा आज दिनांक 31-10-2025 को छावनी कार्यालय से रन फॉर यूनिटि का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटि का शुभारम्भ परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विद्यालयों के 80 छात्र/छात्राओं सहित छावनी परिषद के स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, स्वच्छता निरीक्षक चन्दन कुमार, राजस्व अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पन्त, वन राजिक कमल किशोर फर्त्याल, अवर अभियन्ता गोपाल सिंह, मानचित्रकार, कृपाल सिंह, स्टोर कीपर चन्द्रभानु राणा छावनी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य बी०सी०पाण्डे सहित कार्यालय के कर्मचारीगण एवं छावनी विद्यालय के अध्यापक / अध्यापिकाएँ उपस्थित थे।


