
लालकुआ में घर जा रही युवती स्कॉर्पियों सवार तीन युवको ने की छेड़छाड़ , हिम्मत से सामना कर युवती ने सिखाया सबक, पुलिस ने किया गिरफ्तार। देखिये वीडियो।
हल्द्वानी के पास लालकुआं से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बृहस्पतिवार रात सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत युवती से तीन युवकों ने जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश की। यह वारदात कोतवाली के नजदीक हुई। युवती की हिम्मत, राहगीरों की मदद और परिजनों की सजगता से आरोपी अपने मंसूबों में नाकाम रहे। लोगों ने तीनों को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दिनांक 30-10-2025 की रात्रि लगभग 11:00 बजे अपनी भांजी के साथ बाजार से घर लौटते समय हनुमान मंदिर के पास किच्छा की ओर से आती UK06AD-0011 स्कॉर्पियो गाड़ी को रोककर वाहन में बैठे युवकों द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई।

उसका घर वहां से करीब 10 मीटर की दूरी पर ही था। तभी पीछे से आई सफेद स्कॉर्पियो में सवार तीन युवकों ने उसका रास्ता रोका, अश्लील टिप्पणियां कीं और जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश की। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को छुड़ाया और घर की ओर भागते हुए शोर मचाया।
शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया। इसी दौरान युवती ने भी पत्थर फेंककर स्कॉर्पियो को नुकसान पहुंचाया और युवकों से हाथापाई की, जबकि उसके बाएं हाथ में पहले से प्लास्टर बंधा था। यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लालकुआं पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 2 घंटे में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु एसएसपी नैनीताल ने ₹500 नगद ईनाम की घोषणा की है। मौके से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. चन्दन आर्या पुत्र सुरेश राम निवासी राजीवनगर प्रथम, बिन्दुखत्ता, लालकुआँ — उम्र 21 वर्ष
2. अनिल कुमार आर्या पुत्र मोहन राम निवासी राजीवनगर प्रथम, बिन्दुखत्ता, लालकुआँ — उम्र 26 वर्ष
3. विनोद आर्या पुत्र चतूर राम निवासी कार रोड, शिव मंदिर के पास, बिन्दुखत्ता, लालकुआँ — उम्र 30 वर्ष
गिरफ्तारी टीम
* उ0नि0 वंदना चौहान
* उ0नि0 शंकर नयाल
* का0 गुरमेज सिंह
* का0 गणेश गिरी
* का0 प्रहलाद सिंह
* का0/चा0 खीम सिंह दानू
