हल्द्वानी के अमित हत्याकांड का हुआ खुलासा, बरामद हुआ कटा हुआ सर और हाथ, घिनौनी करतूत को अंजाम देने के लिए किया था अपहरण।
नैनीताल पुलिस ने पिछले कई दिनों से चर्चित अमित हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आज सुबह ही पुलिस ने 11 वर्षीय अमित का कटा हुआ सर और हाथ बरामद कर लिया था। पुलिस द्वारा इस निर्दयी कत्ल के गुनहगार निखिल जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की भयावहता ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया था।
घटना बीते सोमवार की है, जब अमित अपने घर के पास खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया था। 4 अगस्त को पश्चिमी खेड़ा, गौलापार निवासी खूबकरन मौर्य ने अपने 11 वर्षीय पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान 5 अगस्त को बालक का शव आरोपी मोहन चंद्र जोशी के बाड़े में प्लास्टिक के कट्टे में दबा मिला, जिसका सिर और दाहिना हाथ गायब था।
इस वीभत्स घटना से परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे थे, जिसके बाद पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए तेज़तर्रार खुफिया स्पेशल टीम का गठन किया। पुलिस की जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि हत्या मासूम के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने की थी। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा हुआ। गहन पूछताछ में आरोपी निखिल जोशी ने कबूल किया कि उसने घिनौनी मंशा से बालक को अपने घर ले था, लेकिन बच्चे के विरोध करने पर उसने गला दबाकर उसकी हत्या की और वारदात छुपाने के लिए सिर व हाथ काट दिए। गिरफ़्तारी के बाद उसने तंत्र मंत्र की कहानी बनाकर पुलिस को उलझाने की कोशिश की। उसकी निशानदेही पर शव के लापता अंग और मृतक की चप्पल बरामद की गई।
मासूम को न्याय दिलाने वाले इस सफल खुलासे के लिए आईजी कुमाऊं ने पुलिस टीम को 5,000 रुपये और एसएसपी नैनीताल ने 2,500 रुपये के इनाम की घोषणा की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।