
विहिप ने रानीखेत में गौशाला संचालन की जतायी इच्छा, गौशाला निर्माण के लिए प्रशासन से भूखंड और सहायता की मांग की।
बेसहारा गौवंश की समस्या से ना केवल रानीखेत बल्कि देश के हिस्से के लोग परेशान हैं। वही अब रानीखेत में विश्व हिन्दू परिषद् ने इस तरफ कदम बढ़ाते हुए स्थानीय प्रशासन से भूखंड की मांग की है और रानीखेत में एक गौशाला संचालित करने की इच्छा जताई है।
नव नियुक्त संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात को विगत दिनों सौंपे ज्ञापन में विहिप ने कहा है कि वर्तमान समय में कई गौवंश बिना आश्रय के सड़कों में भटक रहे हैं, जिनको लोगों द्वारा बेसहारा छोड़ दिया गया है। जिससे एक तरफ रानीखेत बाजार में लोगों की सुरक्षा को भी खतरा हो गया है, गंदगी बढ़ रही है व दूसरी तरफ तरफ बाघ व वाहनों द्वारा यह लगातार मारी भी जा रहे हैं। जिससे सनातनी हिंदुओं की धार्मिक भावनाएँ भी आहत हो रही हैं। हाल ही में बैलों के हमले में भी तीन चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुये जिन्हें यहाँ के स्थानीय सरकारी अस्पताल में भी समुचित इलाज नहीं मिल पाया व उन्हें बाहर के अस्पताल में रेफर किया गया ।

ज्ञापन में कहा गया है कि इन सब स्थितियों को देखते हुए हमारे संगठन विश्व हिन्दू परिषद जिला रानीखेत ने यह निर्णय लिया है कि आपकी इच्छानुसार व प्रशासन की स्वीकृति मिले तो हमारा संगठन इस कार्य को जनसेवा के रूप में करने के लिए तैयार है। जिसके लिए आपके व प्रशासन द्वारा अगर हमें गौशाला के लिए उपयुक्त भूखंड कम से कम दरों में प्रदान लिया जाता है तो हमारा संगठन उसमें गौशाला का निर्माण कर अपने स्तर पर उसका संचालन व रखरखाव करने के लिए प्रतिबद्ध होगा। और अगर इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पूरी तहसील में और जगह भी संचालन किया जा सकता है। समय समय इस जन सेवा कार्य हेतु थोड़ा आपके प्रयासों से सरकारी अनुदान भी मिल जाएगा तो इस रानीखे जिससे एक बड़ी गंभीर समस्या का स्थाई हल भी मिलेगा । अतः उक्त विषय के लिए कम से कम दरों में भूखंड प्रदान करने की कृपा करें ।

