चौखुटिया – जौरासी आ रही थी बस, तेज रफ़्तार वाहन को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे पलटी, छह लोग घायल, दो की हालत गंभीर।
रामनगर के ढिकुली गांव के पास केमू की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। घटना में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के समय बस में 12 से अधिक यात्री सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस संख्या UK 04 PA 0430 सुबह 7 बजे रामनगर से जौरासी के लिए रवाना हुई थी। यह भिकियासैंण, मासी और चौखुटिया होते हुए जौरासी जाने वाली थी। बस सुबह 7:30 बजे के लगभग ढिकुली गांव के महारानी रिजॉर्ट के पास पहुंची तभी सामने से एक जिप्सी तेज़ी से आती हुई एक टेंपो को ओवरटेक कर रही थी। दोनों वाहन एक साथ सामने आने पर टक्कर की आशंका को देखते हुए बस चालक प्रताप सिंह ने बस को सड़क के किनारे की ओर मोड़ दिया। लेकिन बारिश के कारण कच्ची मिट्टी भीगी हुई थी, जो बस का भार नहीं झेल सकी और बस पलट गई।
घटना के बाद ग्रामीण तुरंत सहायता के लिए पहुंच गए। उन्होंने शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। सभी घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहाँ चार घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।