ग्रामीणों की जागरूकता ने गैस की घटतौली का किया भंडाफोड़, हर एक सिलेंडर में कम थी गैस, सभी 30 सिलेंडर एजेंसी को वापस भेजे।
भिकियासैण के टानी में गैस में घटतौली करने का सामने मामला सामने आया है। गैस वितरण करने पहुंचे ट्रक में सभी 30 सिलेंडरों में गैस सिलेंडर में अंकित मात्रा से कम निकलने पर नाराज़ ग्रामीणों में पूरे ट्रक को वापस भेज दिया और सही मात्रा का सिलेंडर भेजने के लिए कहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भतरौंजखान भिकियासैण रोड के मध्य में स्थित ग्राम टानी में भिकियासैण स्थित इंडेन गैस कंपनी के वितरक का वाहन सिलेंडर लेकर पंहुचा था। लेकिन ग्रामीणों को पहले भी इस बात का शक था कि सिलेंडरों में गैस पूरी मात्रा में नहीं होती है। इसे देखते हुए हरनोली के ग्राम प्रधान बालम सिंह द्वारा सिलेंडरों को तोलने शुरू कर दिया। तोलने पर किसी सिलेंडर में 2 – 3 किलो तो किसी सिलेंडर में आधा से 1 किलो गैस कम निकली।
इस बात से नाराज़ ग्रामीणों ने सिलेंडर लेने से मना कर दिया और सभी सिलेंडरों को वापस एजेंसी को भेज दिया। एजेंसी प्रबंधक द्वारा फ़ोन पर ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया है की उन्हें जल्द ही पूरी मात्रा में गैस से भरे सिलेंडर उपलब्ध करवाए जायेंगे।