शासन प्रशसन और नेताओ की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण , एक सप्ताह से बंद है रानीखेत के नीतवर्ती गांव की सड़क। ग्रामीणों में आक्रोश।
बरसात के इस मौसम में रानीखेत के चौकुनी दुगौड़ा क्षेत्र वासी शासन प्रशसन की अंदेशी से परेशान है। गांव को जोड़नी वाली एक मात्र सड़क को देखने वाला कोई नहीं है। चौकुनी – दुगौड़ा मार्ग पिछले एक हफ्ते से बंद है ना ही PWD यहाँ JCB मशीने भेज रहा है। ना ही चुनाव के समय हाथ जोड़ वोट मांगने वाले कोई नेता जी यहाँ का हाल ले रहे हैं।
जब से ये मार्ग बना तब से ही इस मार्ग के हालात ऐसे ही हैं जिस कारण आवाजाही के लिए इस मार्ग का उपयोग करना ग्रामीणों के लिए काफी कठनाइयों भरा रहता है। इसमें कई बार तो कई दोपहिया वाहन वाले गिर जाते है वहीं दुसरी ओर जबकि यह मार्ग बग्वाई कौतिक (दीपावली पर बग्वालीपोखर में लगने वाला मेला) के समय बग्वालीपोखर से घिंघारीखाल तक के वैकल्पिक डायवर्सन रुट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है साथ ही यह मार्ग दर्जनों गांवों के लिए एकमात्र विकल्प है जो इन गावों को इस मार्ग से रानीखेत से जोड़ता है। ग्रामीण किसी आपात स्तिथि में भी इस सड़क का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।