रानीखेत में गिरा देवदार का विशालकाय पेड़, पार्क भी हुआ क्षतिग्रस्त , 2 दिन से अँधेरे में रानीखेत का नगर क्षेत्र।
रानीखेत के ठंडी सड़क स्थित राजीव पार्क के निकट एक विशालकाय देवदार का पेड़ गिरने से सोमवार से रानीखेत नगर क्षेत्र की विद्युत आपर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी। साथ ही पार्क में लगी राजीव गाँधी की मूर्ती सहित पार्क को बड़ा नुकसान पंहुचा है।
पेड़ गिराने से विद्युत् लाइन्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी जिसके चलते दोपहर से देर रात तक नगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं हो पाई और नगर क्षेत्र अँधेरे में रहा। आधी रात में आधे नगर में लाइट तो आयी लेकिन सुबह होने से पहले ही फिर बाधित हो गयी। लगातार दूसरे दिन सदर बाजार का बड़ा हिस्सा अँधेरे में है। पेड़ गिरने से स्प्रिंग फील्ड और रानी झील को जाने वाली सड़क भी यातायात हेतु बाधित रही। बाद में पेड़ काट कर यातयात सामान्य किया गया।
