
रानीखेत बाजार पहुंच कर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने गिनाए जीएसटी बचत उत्सव के फायदे, कहा जीएसटी रिफॉर्म से मध्यमवर्गीय जनता को काफी लाभ पहुंचा।
स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा आज शनिवार को रानीखेत के दौरे पर पहुंचे। यहाँ पहुंच कर उन्होंने बाजार का भ्रमण कर मोदी सरकार के जीएसटी रिफार्म – जीएसटी बचत उत्सव के बारे में स्थानीय दुकानदारों से चर्चा की साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की।

अजय टम्टा के फारेस्ट रेस्ट हाउस पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छा एवं फूलमालाओ से स्वागत किया। जिसके पश्चात् सांसद अजय टम्टा एवं विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल जीएसटी बचत महोत्सव के अंतर्गत जनता और व्यापारियों से संवाद करने बाजार पहुंचे और जीए सटी के फायदे के बारे में अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। जीएसटी रिफॉर्म से मध्यमवर्गीय जनता को काफी लाभ पहुंचा है जिससे उनकी क्रय शक्ति में शक्ति में बढ़ोतरी हो रही है और सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। कई वस्तुओं की कीमतों में काफी अंतर आया है रोजमर्रा की चीजों में भी दाम घटने लगे हैं।

बाजार में संवाद के पश्चात् सांसद और विधायक भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय नरेंद्र रौतेला और स्वर्गीय अविनाश गोयल के घर भी गए परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर दीप भगत, गिरीश भगत, रामेश्वर गोयल, गणेश राम, विमल भट्ट, ध्यान सिंह नेगी, ललित सिंह मेहरा, उमेश पंत, जगदीश अग्रवाल, दर्शन मेहरा, अखिल महेश्वरी आदि उपस्थित थे।

