
Contents
चमोली में गाडी धुलवाने के बाद अब देहरादून का वीडियो हुआ वायरल, सरकारी स्कूल के बच्चे फावड़ा, बेल्चा व तसला लेकर मजदारों की तरह काम करते दिखे, शिक्षिका हुई सस्पेंड। देखिये वीडियो।
कुछ दिन पहले चमोली जिले से एक सरकारी स्कूल के बच्चे से गाडी धुलवाने का वीडियो वायरल हुआ था। तो वही अब देहरादून से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे बंजारावाला सरकारी स्कूल के बच्चे मजदूरों की तरह रेता बजरी सारते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा द्वारा शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि रा. प्रा.वि. बांध विस्थापित बंजारावाला, रायपुर में अध्ययनरत छात्रों के हाथों में फावड़ा, बेल्चा व तसला दिया गया है और तसले की सहायता से रेत बजरी उठवाई जा रही है. जो कि निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 उल्लंघन है। उक्त अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में अंजू मनादुली, प्रभारी प्र.अ. (मूल पद स.अ.) को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।
देखिये वीडियो :-
