
अल्मोड़ा जिले में कफ सीरप के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए, बिना डॉक्टर के पर्चे के छोटे बच्चो को दवाई देने पर लगी रोक।
देश में विभिन्न स्थानों पर बच्चो के कफ सीरप से के बाद उत्तराखंड में भी लगातार इस सावधानी बरती जा रही है। अल्मोड़ा में औषधि निरीक्षक अल्मोड़ा पूजा जोशी द्वारा मेडिकल स्टोर्स में निरीक्षण कर कफ सीरप के सैंपल लिए गए हैं तथा जांच के लिए सभी सैंपल को प्रयोगशाला में भेजा गया है।

आपको बता दे की भारत सरकार की एडवाइजरी को प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू करने की हिदायत दी गयी है एवं सभी औषधि निरीक्षको को चरणबद्ध तरीके से कफ सिरपों के नमूने एकत्र करने और उनकी गुणवत्ता की प्रयोगशाला जांच कराएं जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिससे किसी भी दोषपूर्ण या हानिकारक दवा को बाजार से तत्काल हटाया जा सके।
औषधि निरीक्षक, पूजा जोशी ने जनपद अल्मोड़ा के मेडिकल स्टोर स्वामियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की खांसी या जुकाम की दवा नहीं दी जानी चाहिए।
