
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 और 4 नवंबर को आएँगी नैनीताल और कैंची धाम, इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी प्रभवित, अभी पढ़े ये खबर ताकि आप और आपके परिजन परेशानी से बच सके।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2 से 4 नवंबर तक उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगी। इस दौरे में राष्ट्रपति ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और कैंचीधाम में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेना है। 2 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि रहीं। 3 नवंबर को देहरादून में विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। इसके पश्चात वे नैनीताल आएँगी और यहां राजभवन के 125 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में रहेंगी। 4 नवंबर को राष्ट्रपति कैंचीधाम में बाबा नीब करौरी के दर्शन करेंगी और और कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगी।

इस दौरान नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है। 03.11.2025 को वीवीआईपी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान समय प्रातः 08:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन हल्द्वानी से नैनीताल तथा हल्द्वानी से भीमताल मार्ग पर पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन हल्द्वानी से via कालाढूंगी / रामनगर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
नैनीताल से रामनगर-काशीपुर-बाजपुर जाने वाले समस्त वाहनों को वाया कालाढूंगी होते हुए भेजा जायेगा एवं नैनीताल से काठगोदाम-हल्द्वानी-लालकुंआ जाने वाले वाहनों को नैनीताल से वाया भवाली भीमताल– हल्द्वानी डायवर्ट रहेगा। भवाली /भीमताल की ओर से हल्द्वानी शहर की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को वाया भीमताल से हल्द्वानी भेजा जायेगा।
04.11.2025 को वीवीआईपी भ्रमण के दौरान समय प्रातः 08:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक हल्द्वानी से नैनीताल, नैनीताल से भवाली तथा हल्द्वानी से भीमताल / भवाली मार्ग पर समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं पर्वतीय क्षेत्र की ओर से भवाली / कैंचीधाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को वाया क्वारब पुल से डायवर्जन कर रामगढ़–खुटानी बैण्ड–भीमताल डायवर्ट रहेगा।
रानीखेत की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को खैरना पुल से डायवर्ट कर क्वारब–रामगढ़–खुटानी बैण्ड–भीमताल की ओर भेजा जायेगा। पिथौरागढ़ / चम्पावत की ओर से हल्द्वानी/भवाली आने वाले वाहनों को वाया धारी–खुटानी–भीमताल की ओर भेजा जायेगा।
वी०वी०आई०पी० के नैनीताल से हल्द्वानी भ्रमण के दौरान शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहनों को तिकोनिया पर रोका जायेगा। अतिआवश्यक होने पर अल्मोडा व बागेश्वर की ओर जाने वाले वाहनों को हल्द्वानी से वाया कालाढूंगी / रामनगर होकर भेजा जायेगा तथा पिथौरागढ / चम्पावत जाने वाले वाहनों को वाया टनकपुर को भेजा जायेगा।
