
नैनीताल सांसद अजय भट्ट के रानीखेत पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर उनके बड़े भाई के निधन पर शोक व्यक्त किया। कल मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वाराहाट में भट्ट के पैतृक आवास पहुंचेंगे।
नैनीताल उधमसिंह नगर के सांसद एवं पूर्व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के आज द्वाराहाट में अपने पैतृक गांव धनखल, विजयपुर, द्वाराहाट जाते समय फारेस्ट रेस्ट हाउस मॉलरोड रानीखेत में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओ ने मुलाकात की और उनके बड़े भाई रामदत्त भट्ट जी के स्वर्गवास पर शोक व्यक्त किया।

आपको बता दें कि विगत 29 नवंबर को उनके बड़े भाई रामदत्त भट्ट जी का स्वर्गवास हो गया था। कल 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दवराहट आएंगे और धनखल गांव में अजय भट्ट के पैतृक आवास पहुंच कर रामदत्त भट्ट जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। मुख्यमंत्री अपराह्न 3 बजकर 15 मिनट पर अस्थाई हैलीपेड ग्राम विजयपुर तोक धनखल, पहुंचेंगे। 3:25 बजे यहां से प्रस्थान कर 3:30 बजे ग्राम धनखल, द्वाराहाट पहुंचेंगे। यहां 3:45 बजे तक आरक्षित रहेंगे। यहां से 3:45 बजे प्रस्थान करेंगे तथा 4:00 बजे अस्थाई हैलीपेड विजयपुर तोक धनखल पहुंचकर देहरादून को रवाना होंगे।
