
विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने अपने रानीखेत स्थित आवास पर किया जन मिलन कार्यक्रम का आयोजन, समस्याओं के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश।

रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने आज दिनांक 6.12.2025 को अपने रानीखेत स्थित आवास पर जन मिलन कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को सुना। जिसमे कई समस्याओं का निस्तारण का मौके पर निराकरण किया गे तो कई समस्याओं के लिए अधकारियों को निर्देशित किया गया।

कार्यक्रम में ललित धपोला ने रानीखेत मे सब्जी बेचने आने वाली महिलाओ के लिए एक स्थान उपलब्ध करवाने की मांग राखी तो वही कुंदन नाथ रानीखेत बाजार की टूटी फूटी सड़को के सुधार करने की बात राखी। सुनील कुमार आर्या ने इंद्रा बस्ती में सोलर लाइट और पानी की समस्या को विधायक के समक्ष रखा। इसके भी अन्य कई लोगों ने विधायक रानीखेत अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष ललित मेहरा, नगर महामंत्री उमेश पंत, दर्शन मेहरा, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, दर्शन बिष्ट, विनोद कुमार, नन्द किशोर तेवाड़ी, मिंटू भाई, ललित धपोला, मंजुला बिष्ट, जीवन सिंह धपोला, भरत सिंह, भरत सिंह बिष्ट, विनोद भार्गव, चंद्र शेखर, आदि उपस्थित थे।

